कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं शिल्पा शिरोड़कर, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी!

0
819

दोस्तों दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस से निबटने के लिए वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई देशों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम काफी जोर-शोर से चल रहा है। हालांकि भारत में अभी टीकाकरण शुरू होना है लेकिन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रही शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली इंडियन ऐक्ट्रेस बन गई हैं। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी पहली फोटो फैन्स के साथ शेयर की है।

साथ ही नए साल का स्वागत पॉजिटिव होप के साथ किया है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।इस बात की जानकारी शिल्पा शिरोडकर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है। बता दें कि शिल्पा शिरोडकर दुबई में रहती हैं और वहीं उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। शिल्पा शिरोडकर ने दुबई से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उनकी बांह पर मेडिकल टेप और कॉटन लगी दिख रही है। उन्होंने लिखा है, वैक्सिनेडे और सुरक्षित। उन्होंने लिखा है, थैंक यू यूएई।

बता दे की शिल्पा इस तस्वीर में मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं। उनके फैन्स ने शिल्पा की तारीफ की है। एक फैन ने उनके पोस्ट पर लिखा है, आपको वैक्सीन लग गई? हमें अपडेट देते रहिएगा। शिल्पा ने यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से 2000 में शादी की थी। इसके बाद वह फैमिली के साथ दुबई में रह रही हैं।