दोस्तों बॉलीवुड खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। 3 मार्च यानी आज ही के दिन श्रद्धा कपूर का जन्मदिन दिन है। फिलहाल अभिनेत्री अपने कजन प्रियांक शर्मा का शादी समारोह अटैंड करने के लिए मालदीव में हैं। प्रियांक श्रद्धा की मौसी तथा अभिनेत्री पद्मिनी कोलाहापुरे के बेटे हैं।
हाल ही में श्रद्धा कपूर एक सोशल मीडिया पर मालदीव की सुन्दर लोकेशन से अपनी वीडियो साझा किया था जिन्हें प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं। वहीं, पिता शक्ति कपूर ने बेटी श्रद्धा की खूब प्रशंसा की, उन्होंने कहा, ”श्रद्धा का गोल्डन हार्ट है जब मैं उसे इतना कामयाब देखता हूं तो मुझे बेहद प्रसन्नता होती है। आज भी वह मेरी बात सुनती है तथा अपनी जिंदगी के सभी बड़े निर्णयों में मुझसे राय लेती हैं। मैं धन्य हूं।” यह पूछे जाने पर कि वह अपनी प्यारी बेटी को क्या तोहफा देंगें?
बता दे की तोहफा देने पर शक्ति कपूर ने कहा कि, ‘श्रद्धा चाहती है कि मैं स्मोकिंग छोड़ दूं। तथा यही उसके लिए एक बड़ा तोहफा होगा। एक इंटरव्यू के चलते अभिनेता शक्ति कपूर ने बताया कि वह अपने बच्चों को सेटल देखना चाहते हैं किन्तु इन दिनों बच्चे अपने निर्णय स्वयं लेते हैं।
आपको बता दे की श्रद्धा कपूर कई हिट मूवीज में काम कर चुकी है। तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्रद्धा कपूर को आशिकी 2 में बहुत प्रशंसा हुई थी। बता दें कि श्रद्धा कपूर की नेक्सट मूवी तीन फिल्मों की सीरीज होगी, जो निखिल द्विवेदी द्वारा समर्थित होगी। ट्विटर पर इस सुचना को साझा करते हुए, श्रद्धा ने लिखा था, “स्क्रीन पर ‘नागिन’ की भूमिका निभाना बहुत खुशी वाली बात है। मैं ‘नगीना’ तथा ‘निगाहें’ में श्रीदेवी को देखते हुए, उनकी सराहना करते हुए बड़ी हुई हूं, तथा हमेशा एक ऐसा ही किरदार निभाना चाहती थी। जो भारतीय लोककथाओं में निहित हो।”