पिता शक्ति कपूर बोले, ‘बेटी ने जन्मदिन पर मांगा है गिफ्ट कि मैं स्मोकिंग हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दूं’!

0
328

दोस्तों आशकी गर्ल अभिनेत्री श्रद्धा कपूर 34 वा जन्मदिन मना रही हैं। वह अपना जन्मदिन मालदीव में पूरी फैमिली के साथ मना रही हैं। श्रद्धा यहां अपने कजिन प्रियांक शर्मा के वेडिंग सेलिब्रेशन में गई हुई हैं। श्रद्धा के बर्थ-डे पर उनके पिता शक्ति कपूर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वह अपनी बेटी पर गर्व करते हैं। शक्ति से जब पूछा गया कि इस बार श्रद्धा को वो क्या तोहफा देने वाले हैं तो उन्होंने कहा, ‘श्रद्धा चाहती हैं कि मैं स्मोकिंग हमेशा-हमेशा छोड़ दूं और अगर मैं ऐसा कर देता हूं तो उसका कहना है कि यही उसके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होगा।’

वहीं, पिता शक्ति कपूर ने बेटी श्रद्धा की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा, ”श्रद्धा का गोल्डन हार्ट है जब मैं उसे इतना सफल देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। आज भी वह मेरी बात सुनती है और अपनी लाइफ के सभी बड़े फैसलों में मुझसे राय लेती हैं। मैं धन्य हूं।” यह पूछे जाने पर कि वह अपनी प्यारी बेटी को क्या गिफ्ट देंगें? तो शक्ति कपूर ने कहा कि, ‘श्रद्धा चाहती है कि मैं स्मोकिंग छोड़ दूं। और यही उसके लिए एक बड़ा गिफ्ट होगा।

वैसे ये पहले मौका नहीं है जब शक्ति अपने बच्चों के कहने पर बुरी आदत को छोड़ने की बात कह रहे हैं। शक्ति 2010 में बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा बने थे। वह घर से एलिमिनेट होने वाले पहले सदस्यों में से थे और जब उनसे पूछा गया कि घर के अंदर रहकर उनके अंदर क्या बदलाव आए तो वो बोले-‘मैं वहां जीतने नहीं गया था। मैं बस अपने बच्चों (श्रद्धा और सिद्धार्थ) को ये बात साबित करना चाहता था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया। मेरी बेटी मुझसे कहती है कि वह अगले जन्म में भी मेरी बेटी बनना पसंद करेगी।’

श्रद्धा की बात करें तो वह पिछली बार टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ में दिखी थीं। उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म है जिसके डायरेक्टर लव रंजन हैं।  तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्रद्धा कपूर को आशिकी 2 में बहुत प्रशंसा हुई थी। बता दें कि श्रद्धा कपूर की नेक्सट मूवी तीन फिल्मों की सीरीज होगी, जो निखिल द्विवेदी द्वारा समर्थित होगी।