जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमला से पूरा देश सहम गया है। इस मामले में कई मासूम लोगों की जाने गईं। उन्हें बड़ी ही बेदर्दी से सरेआम मार दिया गया। उनका दुख और तकलीफ आज किसी भी भीरतीय के लिए गहरा सदमा है। इस दर्दनाक घटना पर कई सेलेब्स ने दुख जताया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय व्यक्त की हैं। वहीं श्रेया घोषाल ने भी अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।
श्रेया घोषाल ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर पहलगाम हमले पर अपनी राय शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं पहलगाम पर हुए हमले के बारे में सोचना नहीं छोड़ पा रही हूं। उन परिवारों की जिंदगी अब पहले जैसी नहीं हो पाएगी।’ आगे श्रेया ने लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया जब मुझे पता चला कि इतनी खूबसूरत और शांत जगह पर कई जाने गईं, मुझे लगता है कि उन जिंदगियों का हिंसा से कोई लेना देना नहीं है, फिर भी इसका शिकार बन गए।
View this post on Instagram
आगे श्रेया ने लिखा, ‘यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर एक गहरा घाव है। मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ हैं, जो इस मूर्खतापूर्ण हिंसा से टूट गए हैं, हम आपके साथ दुखी हैं और हम इसे याद रखेंगे।’