Birthday Special: 18 साल की उम्र 95 किलो की थीं Sonakshi Sinha, सलमान खान की ये बात सुनकर घटाया था 30 किलो वज़न जानें

0
71

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का आज जन्मदिन हैं. पटना में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के घर 2 जून 1987 को जन्मी सोनाक्षी आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी हैं. आइए आज आपको सोनाक्षी के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं. बॉलीवुड में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री काफी दबंग अंदाज में हुई थी. उनकी पहली फिल्म दबंग थी, जिसमें उन्होंने एक्टर सलमान खान के अपोजिट काम किया था. साल 2010 में आई ‘दबंग’ में सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

सोनाक्षी को दबंग में काम मिलने की कहानी काफी दिलचस्प है. दरअसल सोनाक्षी के सामने सलमान खान ने एक बड़ी शर्त रखी थी. एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर इस बात खुलासा करते हुए कहा था, ”वह मेरे पास आए और मुझे वजन कम करने को कहा, क्योंकि वह मुझे अपनी फिल्म में लेने के लिए उत्साहित थे.”

सोनाक्षी बॉलीवुड में आने से पहले काफी वजनदार यानी मोटी हुआ करती थी. 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस का वेट 95 किलो था. एक बार अभिनेता अरबाज खान से बातचीत में उन्होंने बताया था कि, ”जब मैंने दंबग की, उससे पहले आपने मुझे देखा होगा कि मैं कितनी मोटी थी. मैं अनहेल्दी लाइफ जीती थी, मैं बिल्कुल भी फिट नहीं थी और मैंने दबंग के फिल्म के लिए 30 किलो वजन घटाया था.”

सोनाक्षी सिन्हा का फिल्मी करियर बहुत ज्यादा सफल नही रहा है. दबंग से शुरुआत करने के बाद उन्होंने राउडी राठौड़, सन ऑफ सरदार, आर…राजकुमार, कलंक, लूटेरा, वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई, मिशन मंगल और दबंग फ्रेंचाइजी जैसी फिल्मों में काम किया है. इनमे कुछ फिल्में हिट तो कुछ फ्लॉप रही. वहीं वेब सीरीज ‘दहाड़’ में उनका काम काफी पसंद किया गया. जबकि हाल में ही वह ‘हीरामंडी’ में नजर आईं.