Ranveer Singh ने बेबी के लिए शुरू की खास तैयारी, बढ़ाने लगे हैं 15 किलो वजन जानें

0
15

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. फिलहाल एक्टर प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका का पूरा ध्यान रख रहे हैं और उनके साथ वक्त बिता रहे हैं. हालांकि, अपने नन्हे मेहमान के आने से पहले ही एक्टर ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर इन दिनों खूब खा रहे हैं. वह डाइटिंग छोड़कर वजन बढ़ाने की तैयारी में जुट गए हैं.

खबरों की माने तो रणवीर बेबी के आने से पहले ही अपना 15 किलो वजन बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने एक अरसे बाद अपनी पसंदीदा चीजें खाना शुरू कर दिया है. इन दिनों वह खूब मीठा खा रहे हैं. रणवीर के वजन को लेकर मशहूर लेखिका शोभा डे ने खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि एक्टर कुछ वक्त पहले ही शुभा डे से मिले थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान रणवीर ने उनसे कहा कि वह अपने पहले बच्चे के आने से पहले और अपने एक नए प्रोजेक्ट के लिए 15 किलो वजन बढ़ा रहे हैं. अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में एक्टर थोड़े हेल्दी दिख सकते हैं. बता दें कि दीपिका और रणवीर सितंबर तक अपने पहले बच्चे का स्वागत कर सकते हैं.

दूसरी ओर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार 2023 में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. फिलहाल वह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर से पुलिस इस्पेक्टर ‘सिंबा’ के रोल में देखा जाने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here