अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेदा में नजर आने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ अपने नए बोल्ड फोटोज के कारण लाइम लाइट में हैं. वह इन दिनों फैंस के अलावा मेकर्स की भी पहली पसंद बनी हुई हैं. बेशक शरवरी अपनी फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने में कामयब नहीं हुईं, लेकिन उनके स्टाइलिश अंदाज ने लोगों को दीवाना कर दिया है.
शरवरी इस समय अपनी फिल्मों के कारण लाइम लाइट में हैं. इतना ही नहीं, लोगों की जुबां पर बस शरवरी का ही नाम चढ़ा है. इसके अलावा अभिनेत्री अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
View this post on Instagram
फैंस एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. वह अब एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. शरवरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. इन फोटोज में शरवरी को पर्पल ब्रालेट टॉप…रेड लैदर पैंट और ब्लैक हाई हील में देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने हाफबन हेयर स्टाइल बनाई है.
इन तस्वीरों को देखने के बाद इस बात में कोई संदेह नहीं है कि शरवरी आज एक फैशन आइकन बन चुकी हैं. फैंस उनके हर लुक को फॉलो करते हैं. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शरवरी का ये लुक आग की तरह इंटरनेट पर फैल गया है. लोगों के लिए उनकी अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.