श्रद्धा कपूर के साथ कोई नहीं करना चाहता था काम? स्ट्रगल पर राजकुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन! जानें

0
83

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर शानादार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन ही बंपर कमाई के साथ खाता खोला है. वहीं श्रद्धा ने भी फिल्म प्रमोशन के दौरान अपने फिल्मी सफर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि आज वो यहां कैसे पहुंची. एक वक्त था जब उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था. एक्ट्रेस ने फिल्म तीन पत्ती से डेब्यू किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जब ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी तो श्रद्धा को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में श्रद्धा कपूर ने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ कह दिया जिसमें राजकुमार राव का रिएक्शन भी देखने वाला था.

श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 के प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में कई सारे किस्से सुनाए जिनमें उन्होंने खुलासा किया कि एक वक्त था जब इंडस्ट्री में उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था. मोहित सुरी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘आशिकी 2’ में एक्ट्रेस को खुद को साबित करने का मौका मिला था. श्रद्धा ने कहा, ‘काफी सारे ऑडिशन करने पड़े क्योंकि उस वक्त ऐसे कोई मेरे चाहता नहीं था कि मेरे साथ फिल्म करे. खासतौर से अगर फ्लॉप फिल्म का बैगेज लेकर आपकी शुरुआत हुई है तो बहुत मुश्किल होता है अगली फिल्म मिलना. श्रद्धा कपूर की बात के दौरान एक और ऐसी चीज हुई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव भी मौजूद थे और उनका एक्सप्रेशन कुछ ऐसा था कि अब इंटरनेट पर उनकी काफी चर्चा हो रही है. एक यूजर ने लिखा- ‘राज एक बार फिर क्राइम सीन में, कैसे इनके साथ हर बार ऐसा होता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा-‘मैं उसके पेशेंस की तारीफ करता हूं, हम ना सह पाते.’

बता दें कि अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 का 6 साल से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म में दोनों के अभिनय की काफी तारिफ हो रही है. वहीं बात करें कमाई की तो पहले दिन फिल्म ने 8.35 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.