बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में खेती की जमीन खरीदी है। इस जमीन की कीमत 12 करोड़ 91 लाख रुपये है। डेढ़ एकड़ की इस जमीन पर 2218 स्क्वॉयर फीट जगह पर निर्माण कार्य भी हुआ है। लेनदेन 1 जून को हुआ है और इसके लिए 77 लाख 46 हजार रुपये स्टैंप ड्यूटी सुहाना खान के द्वारा पे की गई है। यह जमीन सुहाना खान ने तीन बहनों (अंजली, रेखा और प्रिया) से खरीदी है। तीनों बहनों को यह जमीन उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी।
जमीन की खरीद के आंकड़े के द्वारा जारी किए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कागजों में सुहाना खान को एग्रीकल्चरिस्ट (किसान) दिखाया गया है। सुहाना खान की उम्र 23 साल है और वह अपने पिता की तरह ही सिनेमा जगत में कदम रख चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म the archies जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका निर्देशन स्टार डायरेक्टर जोया अख्तर ने किया है। फिल्म में सुहाना खान के साथ अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी खुशी भी नजर आएंगी।
ऑरिजनल फार्महाउस को गिराने के लिए बंगले के मालिकों पर बॉम्बे टेनेंसी एक्ट का उल्लंघन करने पर 3.6 करोड़ रुपये का फाइन 2020 में रायगढ़ कलेक्टर के द्वारा लगाया गया था। अलीबाग के तटीय इलाकों में मुंबई के तमाम सेलेब्रिटीज के घर हैं। इनमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इंड्रस्ट्रियलिस्ट गौतम सिंघानिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अलीबाग से मुंबई की कनेक्टिविटी Ro-Ro और स्पीड बोट सेवाएं शुरू होने के बाद बेहतर हो गई थीं।