Birthday Special: जिस बिल्डिंग में कभी पिता करते थे साफ सफाई, आज उसी के मालिक है Suniel Shetty, ऐसे बने बॉलीवुड के एक्शन हीरो

0
69

एक्टिंग की दुनिया में पहचान सुनील शेट्टी ने एक्शन हीरो के तौर पर नाम कमाय है. अपने लुक्स को उन्होंने कभी करियर में बाधा नहीं बनने दिया. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. कुछ समय पहले ही एक पॉडकास्ट के दौरान सुनील शेट्टी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा की. सुनील ने बताया कि जब वह नौ साल के थे तब वह अपने पिता का घर छोड़कर भाग आए थे. एक रेस्टोरेंट में टेबल साफ करने तक काम किया. हमारी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी.

एक्टर ने खुलासा किया था कि वो जब घर से भागकर मुंबई आए थे तो उन्हें पेट भरने के लिए एक रेस्टोरेंट में क्लीनर का काम करना पड़ा था. फिर एक दिन मेरी लाइफ में ऐसा आया जब मैंने और मेरे पिता ने वो तीनों बिल्डिंग्स खरीद ली थी, जिनमें वो कभी काम करते थे.

सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. लेकिन एक्टर ने अपनी हिस्से की मेहनत करना बंद नहीं किया. इसके बाद सुनील शेट्टी ने ‘वक्त हमारा है’, ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग से सभी दिल जीत लिया और 90s के हाईऐस्ट पेड एक्टर में से एक बन गए. नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालिक हैं.