दोस्तों कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चूका है लेकिन अभी भी इसका डर खत्म नहीं हुआ है और इसके मरीज़ अभी भी मिल रहे है। बता दे की इस महामारी का शिकार कई फिल्म सितारे भी हो चुके है। वही हाल ही में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। अभिनेता ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
सूर्या ने लिखा कि ‘मैं कोरोना से संक्रमित हूं और इलाज करा रहा हूं। हम सभी यह महसूस करेंगे कि जिंदगी अभी सामान्य नहीं है। डर से हम बैठ नहीं सकते। साथ ही हमें सुरक्षा और ध्यान रखने की जरूरत है। मदद करने वाले सभी डॉक्टर्स को प्यार और धन्यवाद।‘
Dear Brothers and Sisters Anna’s fine and nothing to worry 🙏🏼🙏🏼🙏🏼 @Suriya_offl https://t.co/1G7VcDQNlp pic.twitter.com/9m86ApJEPe
— Rajsekar Pandian (@rajsekarpandian) February 7, 2021
फिल्म निर्माता राजशेखर पांडियन ने सूर्या के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘प्रिय भाइयों और बहनों, अन्ना ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।‘ फिलहाल सूर्या के फैंस उनके जल्द ठीक होन की दुआ कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो सूर्या ने हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म नवरस की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म को गौतम मेनन ने निर्देशित किया है।