पापा सैफ संग छोटे भाई और मम्मी करीना से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर अली खान, देखिए पहली तस्वीरें

0
491

पटौदी खानदान में एक बार किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बन गए हैं. बेगम करीना ने आज अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है. बच्चे के जन्म के बाद सैफ की खुशी सातवें आसमान पर है और वो गुड न्यूज़ मिलते ही बेटे तैमूर के साथ करीना और न्यू बॉर्न बेबी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.

पापा सैफ संग छोटे भाई और मम्मी करीना से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर अली खान, देखिए पहली तस्वीरें
अस्पताल जाते वक्त सैफ और तैमूर के पैपराजी ने क्लिक किया और उनकी इस दौरान की पहली तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.