दोस्तों तमिल अभिनेता और कॉमेडियन थवासी का सोमवार की रात को निधन को गया। वह 60 वर्ष के थे। उनका मदुरै के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। सरवनन मल्टिस्पैशियलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी सरवनन के अनुसार, थवासी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थीं जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। रात आठ बजे उनका निधन हो गया।
डॉ पी सरवनन ने अभिनेता के परिवार के प्रति ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा- ‘चरित्र कलाकार थवासी को भोजन नली में कैंसर के चलते 11 नवंबर को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हम अलग कमरे में उनका इलाज कर रहे थे। आज उन्हें सांस लेने में कठिनाई का सामना करने के बाद अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया था। आज रात करीब आठ बजे उनका निधन हो गया। मैं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।‘
வந்த திரு.தவசி அவர்களுக்கு இன்று (23.11.20)அதிக மூச்சுத்திணறல் ஏற்பட்ட காரணத்தினால் அவரச சிகிச்சை பிரிவிற்கு மாற்றப்பட்டார். இரவு 08:00 மணியளவில் சிகிச்சை பலனின்றி உயிரிழந்தார்.
அவரது உறவினர்கள்,நண்பர்கள் மற்றும் ரசிகர்களுக்கு எனது ஆழ்ந்த இரங்கலைத் தெரிவித்துக்கொள்கிறேன். #RIP
— Dr.P.Saravanan MD.,MLA (@mdr_saravanan) November 23, 2020
सरवनन ने यह भी बताया कि अस्पताल में उनका इलाज मुफ्त में हो रहा था। दरअसल थवासी ने एक वीडियो में इलाज के लिए मदद की मांग की थी। जिसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनकी मदद के लिए आगे आए थे। वीडियो में थवासी को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। वह कैंसर की वजह से काफी दुबले-पतले नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो में थवासी अपने फैंस से मदद की अपील करते हुए कह रहे थे, ‘मेरा सिनेमा में 30 साल से ज्यादा का करियर है। मैंने फिल्म कीजहक्कु चीमाईले से लेकर अन्नथा (अभी रिलीज नहीं हुई) तक में अभिनय किया है।’
थवासी ने आगे कहा था कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी इस तरह की बीमारी का शिकार हो जाऊंगा। मैं कुछ भी करने लायक नहीं हूं। मैं ठीक से बात करने लायक भी नहीं हूं। मैं इस इंडस्ट्री में काम करने वाले साथी कलाकारों और राज्य के लोगों से मेरी मदद करने का अनुरोध करता हूं। ताकि मैं इससे ठीक हो सकूं और दोबारा से अभिनय कर सकूं।’