बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात को उनके घर में चाकू से हमला किया गया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। अब उस हमला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में हमलावर सीढ़ियों से उतरकर बिल्डिंग से बाहर भागता दिख रहा है। तस्वीर में कथित हमलावर बच्चे जैसा नजर आ रहा है।
मुंबई पुलिस ने गुरुवार (16 जनवरी) को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमलावर चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर के फायर एग्जिट सीढ़ियों से प्रवेश किया और कई घंटों तक वहां समय बिताया। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसमें सैफ अपने परिवार के साथ 12वें फ्लोर पर रहते हैं।
घटना गुरुवार रात करीब दो बजकर तीस मिनट के करीब की है। जानकारी के अनुसार एक घरेलू सहायिका ने घर में घुसे इस शख्स को देख लिया और शोर मचाया। शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में आए और घर में घुसे शख्स से भिड़ गए, जिसके बाद दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान अभिनेता को छह बार चाकू मारा गया। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं। घरेलू सहायिका को भी मामूली चोटें आईं। घायल सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है। उसे पकड़ने के लिए दस टीमों का गठन किया है। पुलिस ने घटना के समय के डंप डेटा का इस्तेमाल कर आरोपी का ट्रैक किया। इससे पता चला कि उस समय उस एरिया में कौन से मोबाइल नेटवर्क सक्रिय थे, जिसके आधार पर संदिग्ध की पहचान हुई। पुलिस का कहना है कि इस घटना के तरीके को देखकर लगता है कि यह कोई पुराना अपराधी हो सकता है, जो इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता आया हो।
सैफ अली खान पर इस हमले ने मुंबई में सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस घटना के बाद सैफ के फैंस काफी चिंतित नजर आए। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इस हमले की कड़ी निंदा की।