इन अभिनेत्रियों ने फिर से बिखेरी 90 के दशक की चमक, वर्षों बाद स्क्रीन पर किया दमदार कमबैक

0
12

90 के दशक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिन अदाकाराओं ने दर्शकों के दिलों पर राज किया, उन्होंने एक बार फिर वर्षों बाद एक्टिंग की दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इन अभिनेत्रियों ने लंबे ब्रेक से वापसी की और बड़े पर्दे पर फिर से अपनी चमक बिखेरी। आइए जानते हैं किन-किन हसीनाओं ने फिर से कैमरे का रुख किया और किसका कमबैक रहा सबसे हिट।

काजोल की फिल्म ‘मां’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब उनकी एक और फिल्म सरजमीं रिलीज होने के लिए तैयार है। 90 के दशक की क्वीन कही जाने वाली काजोल ने शाहरुख खान के साथ 2015 में ‘दिलवाले’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और इमोशन की भरपूर डोज दी गई थी। हालांकि फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन काजोल की एक्टिंग को जमकर सराहा गया। उनका ये कमबैक भले ही सुपरहिट न रहा, लेकिन फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं था।

मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने साल 2020 में ‘आर्या’ वेब सीरीज से एक्टिंग में जबरदस्त वापसी की। डिज्नी+हॉटस्टार की इस सीरीज में उनका किरदार एक सशक्त महिला का था, जो अपने परिवार की खातिर अंडरवर्ल्ड से भी भिड़ जाती है। ये कमबैक पूरी तरह से हिट रहा और सुष्मिता को फिर से लाइमलाइट में ला खड़ा किया। ‘आर्या’ ने उन्हें न सिर्फ क्रिटिकल प्रशंसा दिलाई बल्कि नई पीढ़ी के दर्शकों से भी जोड़ दिया।

साल 2021 में रवीना टंडन ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से छोटे पर्दे पर वापसी की और जंगलों में छिपे रहस्यों की कहानी में अपने पुलिस ऑफिसर के रोल से सबको चौंका दिया। उनका अभिनय और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को बांधे रखा। ‘अरण्यक’ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से तारीफें मिलीं, जिससे ये कमबैक एक हिट साबित हुआ।

साल 2019 में फिल्म ‘टोटल धमाल’ में माधुरी दीक्षित एक बार फिर वर्षों बाद अनिल कपूर के साथ स्क्रीन पर नजर आईं। ये फिल्म एक मल्टीस्टारर कॉमेडी थी, जिसमें माधुरी का अंदाज फिर से देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और माधुरी के फैंस को एक बार फिर से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला। ये कमबैक कमर्शियल रूप से हिट रहा।

साल 2022 में जूही चावला ने ऋषि कपूर के साथ ‘शर्मा जी नमकीन’ में एक अहम किरदार निभाया। ये फिल्म ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी, जिसे भावनात्मक रूप से दर्शकों ने खूब सराहा। जूही की सादगी और पुरानी यादें एक बार फिर दर्शकों को 90 के दशक में ले गईं। ये वापसी भले कम चर्चा में रही, लेकिन दिल से जुड़ने वाली साबित हुई।

करिश्मा कपूर ने भी अपने डिजिटल डेब्यू के जरिए वापसी की। ‘मेंटलहुड’ नाम की इस वेब सीरीज में उन्होंने एक मॉमफ्लुएंसर की भूमिका निभाई। इस रोल में उन्होंने एक मॉडर्न मां की मुश्किलों को बखूबी पेश किया। दर्शकों को उनका यह नया अंदाज खूब पसंद आया और ये कमबैक भी सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here