इन अभिनेत्रियों ने फीस के मामले में हीरो को छोड़ा पीछे, ये दो एक्ट्रेस ने तो सलमान खान से भी ज्यादा लिए पैसे !

0
197

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हीरो और हीरोइनों की फीस में जमीन आसमान का फर्क होता है। आमतौर पर देखा जाता है कि किसी फिल्म के लिए अभिनेताओं को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। वहीं अभिनेत्रियों एक्टिंग के लिए काफी कम मेहनताना मिलता है। लेकिन इंडस्ट्री में कई मौके ऐसे भी आए हैं जब एक्ट्रेस ने अभिनताओं से ज्यादा फीस चार्ज की है। आइए आपको लिस्ट के जरिए उनके बारे में बताते हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर माधुरी दीक्षित हैं। 90 के दशक में अभिनेत्री का जलवा देखने लायक था। उस दौर में हर बड़ा फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि हम आपके है कौन के लिए माधुरी को सलमान खान से ज्यादा पैसे मिले थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय एक्ट्रेस को अभिनेता से पांच गुना ज्यादा फीस मिली थी।

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म पद्मावत में काम करने के लिए दीपिका ने मोटी फीस वसूल की थी। जानकारी के मुताबिक उन्हें इस रोल के लिए 13 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि शाहिद और रणवीर को उनसे कम पैसे दिए गए थे।

भाग्यश्री ने बहुत कम बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। साल 1989 में आई मैंने प्यार किया से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें सलमान खान से ज्यादा पैसे मिले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को एक लाख रुपये मिले थे, जबकि सलमान को महज 31 हजार रुपये दिए गए थे।

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल किया जाता है। अभिनेत्री ने अब तक कई फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टर से ज्यादा फीस लेने के मामले में उनका नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक आलिया ने फिल्म राजी के लिए विक्की कौशल से ज्यादा पैसे चार्ज किए थे। मेघना गुलजार की इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 10 करोड़ मिले थे। वहीं, विक्की को तीन-चार करोड़ से संतोष करना पड़ा था।