बॉलीवुड में शुरू हुआ बेबी बम्प शो करने का ट्रेंड, इन अभिनेत्रियों ने शो किया अपना बेबी बम्प!

0
1122

दोस्तों एक समय था जब बॉलिवुड में प्रेग्नेंट ऐक्ट्रेसेस अपना बेबी बंप छिपाती नजर आती थीं। वो नहीं चाहतीं थी कि उनके बेबी बंप की पिक्चर्स मीडिया में आए, लेकिन अब जमाना बदल गया है, अब तो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस बकायदा बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाती हैं और अपने फैंस के साथ शेयर करती है। ऐसे में आज आपको ऐसी ही कुछ टॉप अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बेबी बंप के फोटोशूट खूब वायरल हुए।

करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान साल 2021 में दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एन्जॉय कर रही हैं। इतना ही नहीं करीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने से भी कोई परहेज नहीं कर रही हैं। आए दिन करीना अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। वहीं जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं थी तो बकायदा उन्होंने रैंप वॉक किया था।

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का पहली बार मां बनने जा रही हैं। अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपना बेबी बंप फोटोशूट करवाया था। आए दिन वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं हैं।

अमृता राव

बॉलीवुड फिल्म जगत की सीधी साधी अभिनेत्री अमृता राव हाल ही में मां बनीं है उन्होंने पिछले महीने बेटे को जन्म दिया है। मां बनने से पहले अमृता ने बेबी बंप के साथ जमकर फोटोशूट करवाया था। जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें अमृता शादी के 4 साल बाद मां बनी हैं।

सोहा अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान साल 2017 में बेटी इनाया को जन्म दिया था, सोहा ने भी सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप दिखाने से परहेज नहीं किया था। प्रेग्नेंसी में उन्होंने योगा करते हुए उनकी फोटोज काफी वायरल हुई थी। सोहा ने 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी।

लीजा हेडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। लीजा हेडन ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। इतना ही नहीं लीजा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट भी करवाया था।

समीरा रेड्डी

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी साल 2019 में अंडरवॉटर प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान कई फोटो शेयर किए थे। समीरा ने इन फोटोज के साथ प्रेग्नेंसी में आने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया था। उस दौरान उनका वजन 102 किलो हो गया था।

ऐमी जैक्सन

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ऐमी जेक्सन अब एक बेटे की मां है। उन्होंने पिछले साल बेटे को जन्म दिया था। ऐमी ने प्रेग्नेंसी को जमकर एंजॉय किया था। ऐमी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप की ढेरों फोटो शेयर की थी।

कल्कि कोचलिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कुछ दिन पहले ही मां बनी है। बिना शादी के मम्मी बनने वाली कल्कि ने अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय किया था। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम कई स्टाइलिश फोटोशूट करवाया था। जिसकी खूब चर्चा भी हुई थी।

कोंकणा सेन

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन ने अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय करते हुए वो सब किया जो किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने नहीं किया। प्रेग्नेंसी के समय उन्होंने हॉलीवुड के लिए काम किया और सेलिब्रिटी मैगज़ीन “ओके” के कवर के लिए बेबी बंप के साथ पोज़ दिया।