बॉलीवुड के कुछ मशहूर कपल्स हैं, जो साबित कर रहे हैं कि प्यार और प्रतिभा का मेल बॉलीवुड में नए रंग भर सकता है। यह जोड़ी फिल्म निर्माण में एक साथ काम कर रही है और लगातार दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की जोड़ी अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत फिल्में बना रही है। उनकी हालिया फिल्म ‘सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट’ चर्चा में है, जो एक अनोखी कहानी पेश करती है। इस फिल्म में 1990 के दशक की एक हैरतअंगेज कहानी दिखाई गई है। दोनों ने अपने प्रोडक्शन बैनर ‘पुशिंग बटन स्टूडियोज’ के तहत फिल्म ‘सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट’ का निर्माण किया है। इस फिल्म के अलावा ऋचा और अली ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का भी निर्माण किया है।
शाहरुख और गौरी की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया है। शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह हैं, वहीं गौरी एक सफल निर्माता के तौर पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ओम शांति औम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
अजय देवगन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए कई शानदार फिल्में बनाई हैं। काजोल भी उनके साथ कुछ प्रोजेक्ट्स में निर्माता के तौर पर जुड़ी हैं। अजय की प्रोडक्शन कंपनी देवगन फिल्म्स ने पहली फिल्म ‘राजू चाचा’ का निर्माण किया था। इसके बाद ‘यू मी और हम’ का सह-निर्माण किया। ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ के अलावा भी कई फिल्मों का निमार्ण किया है।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी मराठी और हिंदी फिल्मों के निर्माण में सक्रिय है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम ‘मुंबई फिल्म कंपनी’ है। रितेश और जेनेलिया की प्रोडक्शन कंपनी ने कई मनोरंजक और सार्थक फिल्में बनाई हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘वेद’ फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में जेनेलिया और रितेश ने मुख्य भूमिका निभाई है।