देश के मशहूर उद्योगपति ‘रतन टाटा’ ने 86 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रतन टाटा भारतवर्ष के वास्तविक रत्न थे। उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। महान हस्ती के निधन के बाद बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है और शोक जताया है।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कितने सम्मानित व्यक्ति थे।’ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’ वहीं, अभिनेत्री तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अनन्या पांडे ने भी स्टोरी साझा करते हुए उन्हें नमन किया। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘रतन टाटा जी के बारे में दुखद खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।’
निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए रतन टाटा को नमन किया। उन्होंने लिखा, आज दुनिया ने एक दूरदृष्टि और अतुलनीय विजन रखने वाले दिग्गज को खो दिया।’ वही, दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया, वह ईमानदारी और करुणा की प्रतिमूर्ति थे, जिनका योगदान बिजनेस के परे अनगिनत जिंदगियों तक था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। अभिनत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें नमन किया।
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata’s legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
अभिनेता अजय देवगन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत और उसके बाहर उनका योगदान अतुलनीय है। हम उनके बहुत आभारी हैं।’
View this post on Instagram
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रतन टाटा की फोटो साझी कर उनको श्रद्धांजलि व्यक्त की है। रणवीर सिंह ने इस पोस्ट में इनफिनिटी का साइन लगाया है।
Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024
भिनेता सलमान खान ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ।
Through your kindness, you touched the lives of millions.
Your legacy of leadership and generosity will continue to inspire generations.
Thank you for your unmatched passion and dedication for everything you did for our country. You have been an inspiration to us all and will… pic.twitter.com/1JfSzHXqhG
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2024
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट में रतन टाटा के काम, नेतृत्व और उदारता को याद किया है।
India has lost a true visionary today. He was a beacon of integrity and compassion whose contributions went beyond business, impacting countless lives. May his soul find peace. 🙏🏼✨ pic.twitter.com/myVODb9MtI
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 9, 2024
अभिनेता संजय दत्त ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमने एक दूरदर्शी को खो दिया, जिसने लाखों लोगों के जीवन को बदला है।
असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. 🙏🏽 pic.twitter.com/ldThYxUwJz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024
अभिनेता रितेश देशमुख ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ऐसा इंसान दोबारा नहीं होगा।
A inspiration to many of us🙏🏻 You will be greatly missed sir😇#RatanTata pic.twitter.com/XPIt6LVsHG
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) October 9, 2024
अभिनेत्री नयनतारा ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शोक जताया। उन्होंने कहा, आपने हम सभी को प्रेरित किया है।