बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, आज भी इनकी धुन पर डांस रोमांस करते हैं फैंस

0
105

संगीत और कला का क्षेत्र काफी बढ़ा और व्यापक है। इसे कोई भी सीमा कोई भी मजहब बांध नहीं सकता है। यह बार-बार अंतरराष्ट्रीय गायकों द्वारा साबित किया गया है जिन्होंने विदेशी भाषाओं को अपनाया और अलग-अलग भाषाओं के गाने को अपनी आवाज दी है। आज के इस लेख में हम आपको उन हॉलीवुड गायकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है। आइए जानते हैं।

सिंगर एकॉन ने शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म ‘रा वन’ में एक नहीं बल्कि दो-दो गानों में अपनी आवाज दी है। फिल्म का गाना ‘छम्मक छल्लो’ जो आज तक हर किसी की जुबान पर चढ़ा है को एकॉन ने ही गाया था। इस गाने में एकॉन का साथ हिट जोड़ी, विशाल और शेखर ने दिया था। इसके अलावा फिल्म का गाना ‘क्रिमिनल’ को भी एकॉन ने ही अपनी आवाज दी थी।

साल 2008 की हिट फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के टाइटल ट्रैक पर अक्षय कुमार के साथ हॉलीवुड आइकन स्नूप डॉग ने अपनी आवाज दी थी। सिंगर के नाचते और थिरकते दृश्यों को कौन भूल सकता है? यूके स्थित रैपर ने पारंपरिक भारतीय शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई थी और वह भांगड़ा बैंड, आरडीबी और अक्षय कुमार के साथ डांस स्टेप्स जमाए थे।

गायिका टाटा यंग आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टाटा यंग पहली अंतरराष्ट्रीय गायिका थीं, जिन्होंने किसी भारतीय गीत को अपनी आवाज दी थी। 2004 की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धूम’ का टाइटल ट्रैक टाटा यंग ने ही दिया था, जो आज भी काफी लोकप्रिय है।

अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू बॉक्स ऑफिस पर भले ही कामयाब न रही हो , लेकिन इसका गाना ‘चिगी विग्गी’ आज तक प्रतिष्ठित है। यह गाना ऑस्ट्रेलियाई पॉप गायिका काइली मिनोग ने ए.आर. के तहत गाया था। यह गाना आज भी काफी लोकप्रिय है।