पर्दे पर एक ही नाम से कई बार नजर आए ये सितारे, अमिताभ और सलमान भी हैं शामिल! जानें

0
47

हिंदी बॉलीवुड सिनेमा के 100 वर्षों से भी ज्यादा के इतिहास में कई यादगार फिल्में बनी हैं। इस दौरान कई फिल्मों के किरदार तक भी यादगार बन गए। कुछ किरदार तो इतने मशहूर हो गए कि उनके नाम अभिनेताओं के साथ जुड़कर रह गए। इसके बाद वो अभिनेता अन्य कई फिल्मों में भी उस नाम से ही पर्दे पर नजर आए। आज हम बात करेंगे उन अभिनेताओं की, जिन्होंने पर्दे पर एक ही नाम से कई फिल्में कीं.

इस लिस्ट में पहला नाम महानायक अमिताभ बच्चन का है। ‘कल्कि 2898 एडी’ अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने शुरुआती दौर की फिल्मों में एक एक्शन हीरो के रुप में नजर आते थे। उन्होंने इस दौरान कई ऐक्शन फिल्मों में काम किया। इस बीच कई फिल्मों में वह विजय के नाम से नजर आए। अमिताभ साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में विजय खन्ना के किरदार में नजर आए। यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म में उनके बोले डायलॉग्स भी काफी मशहूर हुए। इसके बाद वह साल 1974 में आई फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ में विजय के किरदार में नजर आए। फिर उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म ‘दीवार’ में विजय वर्मा का किरदार अदा किया। इसके बाद 1976 में आई फिल्म ‘हेराफेरी’ में भी विजय के किरदार में दिखे। इनके अलावा 1978 में आई मशहूर फिल्म ‘डॉन’ में भी विजय के किरदार में नजर आए। इसके बाद ये सिलसिला लंबा चला और वह ‘काला पत्थर’, ‘अग्नीपथ’, ‘अकेला’, ‘शंहशाह’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘शक्ति’,’शान’,’दोस्ताना’,’दो और दो पांच’, ‘एक रिश्ता’, ‘रण’ आदि कई फिल्मों में विजय के नाम से नजर आए।

यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित साल 1993 में आई थ्रिलर फिल्म ‘डर’ में वह राहुल मेहरा के किरदार में नजर आए। इस फिल्म से शाहरुख काफी मशहूर हो गए। इसके बाद वह साल 1995 में आई फिल्म ‘जमाना दीवाना’ में राहुल सिंह के किरदार में नजर आए। इसके अलावा साल 1997 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘यस बॉस’ में भी वह राहुल के नाम से दिखे। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम राहुल सिंह था। साल 1997 में आई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में वह फिर से राहुल के किरदार में नजर आए। मशहूर निर्देशक करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में वह राहुल खन्ना के किरदार को निभाते दिखे। इसके अलावा वह ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ आदि फिल्मों में राहुल के नाम से पर्दे पर नजर आए।

बॉलीवुड के दबंग खान पहली बार पर्दे पर प्रेम के किरदार में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में नजर आए थे। सूरज बड़जात्या निर्देशित यह फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद सलमान रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। इसके बाद वह कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में प्रेम के किरदार को निभाते दिखे। फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। इसमें सलमान का नाम प्रेम भोपाली था। इसके बाद वह एक बार फिर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में प्रेम बनें। इनके अलावा वह ‘बीवी नंबर वन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘जुड़वा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ आदि फिल्मों में प्रेम के नाम से पर्दे पर नजर आए।

ऋतिक रोशन पहली बार फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से पर्दे पर नजर आए थे। फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सफलता की नई इबारत लिखी थी। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार मिला था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद वह साल 2002 में आई फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ में रोहित के किरदार में नजर आए। इसके बाद साल 2003 में आई सदाबहार फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी उन्होंने रोहित मेहरा का किरदार निभाया। इसके बाद वह साल 2006 में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ में भी रोहित के किरदार में नजर आए।