दोस्तों बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक एक से बढ़ कर एक खूबसूरत और हॉट अभिनेत्रियाँ है लेकिन कुछ अभिनेत्रियां है ऐसी भी है जो अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी लम्बाई की हॉटनेस को लेकर भी फेमस है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी भी टीवी अभिनेत्रियो के बारे में बता रहे है जिनकी लम्बाई उनको और खूबसूरत और हॉट बनाती है। आईये जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
कविता कौशिक
टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस कविता कौशिक ऍफ़आईआर सीरियल में दिखी थी और अब बिग बॉस में भी दिख रही है। वो पूरे 5 फुट और 8 इंच की है। वो इस कारण से कई छोटे अभिनेताओं को डेट नही कर पायी लेकिन दिखने में कविता की ब्यूटी का कोई जवाब नही है।
करिश्मा तन्ना
टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती है जो बेहद खूबसूरत दिखती है और उनकी हाइट पूरे 5 फुट और 9 इंच है जो काफी ज्यादा लंबा कहा जा सकता है।
श्रद्धा मुसाले
अभिनेत्री श्रद्धा मुसाले की तो वो तो इतनी लम्बी है कि बात ही छोड़ दीजिये उनकी हाइट पूरे 5 फुट 10 इंच है और उनकेआगे एक बार के लिए तो सलमान खान भी छोटे नजर आ जायेंगे और लम्बी होने के साथ ही साथ में श्रद्धा खूबसूरती में भी बेमिसाल कही जाती है।
काम्या पंजाबी
अपनी ब्यूटी से लम्बे वक्त से जलवा बिखेर रही काम्या पंजाबी भी कोई कम खूबसूरत नही है। उनकी हाइट भी अच्छी खासी 5 फुट 7 इंच है और वो लगभग एक डेढ़ दशक से इंडस्ट्री में अपना राज चला रही है और खूबसूरती के मामले में काम्या पंजाबी की बात ही कुछ और होती है वाकई में ये बहुत अच्छी बात है।