साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर से रचाई शादी, तस्वीरें हुई वायरल !

0
233

फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर और साउथ की मशहूर अभिनेत्री महालक्ष्मी शादी के बंधन में बंध गए हैं। परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए। एक्ट्रेस ने हाल ही मे अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी अनिल से हुई थी। उनसे उनका एक बेटा भी है। शादी के बाद दोनों के बीच काफी ज्यादा विवाद रहे जिसके चलते एक्ट्रेस ने अपनी राहें अलग कर लीं, लेकिन अब उन्हें रवींद्र के रूप में हमसफर मिल गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की मुलाकात फिल्म ‘विदियुम वरई काथिरु’ के दौरान हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने जीवन में आपको पाकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। आपने मेरी जिदंगी अपने प्यार से भर दी। लव यू अम्मू।’

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। कई लोग इस नए जोड़े को शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ को एक्ट्रेस के अचानक शादी करने पर यकीन नहीं हो रहा है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सीरियसली…क्या यह किसी सीरियल का प्रोमो है?’ वहीं एक ने लिखा, ‘यह कैसे संभव हो सकता है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि यह केवल एक मूवी ही हो।’ इसके अलावा भी कई सारे लोग इन तस्वीरों को देखकर हैरानी जता रहे हैं।

गौरतलब है कि महालक्ष्मी ने ‘वाणी रानी’ ‘चेल्लामय’, ‘ऑफिस’, ‘अरसी’, ‘थिरु मंगलम’, ‘यामिरुक्का बयामेन’ और केलाडी कनमनी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वहीं, रवींद्र चंद्रशेखर ‘नालनम नंदिनीयम’, ‘सुट्टा कढ़ाई’, ‘नत्पुना एन्नानु थेरियुमा’ और ‘मुरुंगकाई चिप्स’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।