दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के एक्शन हीरो अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने इस रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कभी बात नहीं की है। लेकिन अक्सर दोनों सितारों को एक साथ समय बिताते हुए देखा जा चूका है, बीती रात दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा स्पॉट हुई।
बता दे की इस दौरान अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी दिशा पाटनी और कृष्णा के साथ वहां मौजूद थे। तीनों बांद्रा स्थित yautacha रेस्ट्रॉन्ट पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद कैमरों ने उनकी तस्वीरें जमकर खींची। इस दौरान दिशा पाटनी और कृष्णा श्रॉफ की खूबसूरत बॉन्डिंग साफ-साफ नजर आई। दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रही थीं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर कृष्णा और दिशा की बॉन्डिंग साफ-साफ दिखती है। दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर अपने मजेदार कॉमेंट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। बता दे की दोनों सितारे फिल्म बागी -2 में एक साथ नज़र आ चुके है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आयी थी। बता दे की टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म हीरोपंती 2 में नज़र आएंगे वही दिशा फिल्म राधे में सलमान खान के साथ फिर एक बार नज़र आने वाली है।