TMKOC: कौन हैं प्रोड्यूसर असित मोदी? जिनकी आए दिन होती रहती है शो के किरदारों से लड़ाई

0
29

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है. इसकी अपार लोकप्रियता के कारण, दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता जैसे कलाकार अब घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. हालांकि, ये शो फिर एक बार विवादों में आ गया है और अब इस बार कारण दिलीप जोशी यानी जेठालाल का झगड़ा है. ये झगड़ा उनका शो के निर्माता असित कुमार मोदी से हुआ है. जैसे ही यह रिपोर्ट सोमवार दोपहर सामने आई तो फैंस में हलचल मच गई. बता दें कि मोदी पहले भी शो के किरदारों से झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे हैं. असित मोदी को TMKOC से प्रसिद्धि मिली है. उन्होंने इस शो से ढेर सारी दौलत भी कमाई है. आज हम आपको असित मोदी और उनकी 2024 में कुल संपत्ति के बारे में भी जानकारी देंगे.

असित ने कई भारतीय शो बनाए हैं, जिनमें सब खेलो सब जीतो!, वाह! वाह! क्या बात है!, कृष्णाबेन खाखरावाला, प्यार में ट्विस्ट, मेरी बीवी वंडरफुल शामिल हैं. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि TMKOC उनका सबसे सफल काम है. यह सिटकॉम 2008 में प्रसारित हुआ था और इसके स्टार कास्ट में कई बदलाव होने के बावजूद दर्शकों की संख्या अभी भी बनी हुई है.

कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार, असित कुमार मोदी की अनुमानित कुल संपत्ति 2024 तक 84 करोड़ है. एक निर्माता होने के साथ-साथ, वह एक अभिनेता, निर्देशक और नीला फिल्म प्रोडक्शंस के संस्थापक भी हैं. उनके सिटकॉम TMKOC ने कई मील के पत्थर हासिल किए हैं, जिसमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स फीचर भी शामिल है.

दिलीप जोशी उर्फ ​​जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर हैं. वह सबसे वरिष्ठ एक्टर और निर्माता के करीबी दोस्त भी बताए जाते थे. हालांकि, अब जो रिपोर्ट आई है, वह अगर सच है तो फैंस के लिए काफी चिंता का विषय है. ऐसा इसलिए नई रिपोर्ट कहती है कि मोदी से झगड़े के बाद दिलीप जोशी ने शो को छोड़ने तक की बात कह दी है. हालांकि, हम इस लड़ाई की पुष्टि नहीं करते हैं. बात दिलीप जोशी की संपत्ति की करें तो 56 वर्षीय दिग्गज स्टार के पास 2024 तक 47 करोड़ की कुल संपत्ति है. इसका मतलब है कि असित कुमार मोदी उनसे लगभग 78% अमीर हैं. (नोट- यह आंकड़े इंटरनेट पर मौजूद जानकारी पर आधारित है. समय के साथ आंकड़ों में उतार-चढ़ाव संभव है.)

तारक मेहता के निर्माता असित कुमार मोदी पर उनके कई कलाकारों ने बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है. इस सूची में शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, राज अनादकट और पलक सिंधवानी जैसे किरदार शामिल हैं. शैलेश लोढ़ा द्वारा उन्हें अनादर करने पर उनके खिलाफ केस कर दिया गया था, जबकि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हाल ही में पलक सिंधवानी ने भी उनपर आरोप लगाए थे.

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लोकप्रिय टेलीविजन सिटकॉम में से एक है जो पिछले 16 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है. दिलीप जोशी शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं. हालांकि, दिशा वकानी, राज अनादकट, भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री सहित उनके कई सह-कलाकार शो छोड़ चुके हैं.