‘देसी गर्ल’ को अपना Inspiration मानती हैं तृप्ति डिमरी, बोलीं- वह मेरी आदर्श हैं. जानें

0
75

साल 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ से अगर किसी एक स्टार को सबसे ज्यादा फायदा मिला है तो वे तृप्ति डिमरी हैं। इस फिल्म के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘नेशनल क्रश’ के नाम से बुलाने लगे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तृप्ति अपनी निजी जिंदगी और बॉलीवुड में अपनी इंस्पीरेशन स्टार प्रियंका चोपड़ा के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।

तृप्ति डिमरी ‘बुलबुल’ से लेकर ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी जिंदगी में किससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस सवाल के जवाब में तृप्ति कहती हैं, ‘मैं अपनी बहन से काफी प्रभावित हूं। वे अपनी निजी जिंदगी और काम दोनों में जैसे बैलेंस बना कर चलती हैं, मैं भी उन्हीं की तरह अपनी जिंदगी को बैलेंस रखना चाहती हूं।’

वहीं तृप्ति डिमरी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा से प्रभावित हैं। ‘एनिमल’ स्टार कहती हैं, ‘बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा मेरी आदर्श हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। ‘बर्फी’ मेरी फेवरेट फिल्म है।’

तृप्ति डिमरी अपनी बात जारी रखते हुए बोलती हैं, ‘मैं ‘बर्फी’ देखते हुए प्रियंका चोपड़ा को पहचान नहीं पाई थी और यही किसी भी अभिनेता के लिए सबसे बड़ी बात है कि वह अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाए कि दर्शक उस किरदार में खो जाएं।’

इतना ही नहीं तृप्ति प्रियंका चोपड़ा के आत्मविश्वास से भी बेहद प्रभावित हैं। वे कहती हैं, ‘अपने देश को छोड़ कर दूसरे देश में जाना बड़ी बात है और उन्होंने तो दूसरे देश में जाकर फिर से अपने करियर की नई शुरुआत की है। मुझे प्रियंका चोपड़ा बेहद हिम्मती इंसान लगती हैं।’