दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों लोगों का फेवरेट बना हुआ है। इस सीरियल के किरदार भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं। वहीं अब शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का एक फोटोशूट इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है। टीवी पर हमेशा गंभीर और उदास नजर आने वाली अनुपमा यानी रूपाली गांगुली इस फोटोशूट में काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
बता दे की एक्ट्रेस ने कुछ ही देर पहले यह ओवर साइज शर्ट और कर्ली हेयर्स में तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इसके पहले रूपाली ने रेड ड्रेस में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके पहले रूपाली ने रेड ड्रेस में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, तस्वीरों में वह रेड कलर के काफ्तान में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
उनके काफ्तान पर बड़ी सी कलरफुल बटरफ्लाई उनके लुक को चार चांद लगा रही है। इसी के साथ रूपाली गांगुली ने एक ऑफ शोल्डर ड्रेस वाली तस्वीर भी शेयर की है। जिसकी उनके फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रुपाली गांगुली ने ‘संजीवनी’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से पहचान हासिल की थी।