तारक मेहता के ‘आत्माराम भिड़े’कोरोना हुए पॉजिटिव , पुराने ‘सोढ़ी को हुई फ़िक्र बोले- जल्दी ठीक हो जाओ!

0
396

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा टीवी शो है, जो हमेशा चर्चा में बना रहता है। लेकिन, इन दिनों शो के चर्चा में रहने की वजह कुछ और ही है। गोकुलधाम सोसाइटी’ के लोग इन दिनों मुश्किल में घिरे नजर आ रहे हैं। गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेटरी आत्माराम भिड़े यानी एक्टर मंदार चंदवादकर भी कोरोना की चपेट में आ गए।

मंदार चंदवादकर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पुराने ‘सोढ़ी जी’ यानी गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने उनसे बात की और उनका हालचाल जाना। मंदार चंदवादकर के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए गुरुचरण ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने अपने दोस्त के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है।

एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मैंडीः मंदार दी ग्रेट। जल्दी ठीक हो जाइये और आपके लिए ढेर सारी प्रार्थनाएं शिक्षक बाबू। ‘ गुरुचरण सिंह के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्टर के फैन मंदार चंदवादकर के लिए बेस्ट विशेज दे रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

हाल ही में मंदार चंदवादकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से वह शूटिंग से दूरी बनाए हुए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हाल ही में मंदार चंदवादकर ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं और डॉक्टर के बताए नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की भी अपील की है।