अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म ‘खेल-खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों का फनी अंदाज में जवाब दिया है.
फिल्म खेल-खेल में कॉमेडी ड्रामा है और इसकी कहानी तीन कपल्स पर आधारित है, जो कि राज, झूठ और फोन के इर्द-गिर्द बुनी गई है. ट्रेलर लॉन्च में जब अक्षय से सवाल किया कि क्या उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उनका फोन देखती हैं? इस पर अक्षय ने मजेदार जवाब देकर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कहा- मेरे परिवार में मेरे फोन का पॉसवर्ड किसी को नहीं पता. तो वो किसी से खुलेगा ही नहीं.
इसके अलावा अक्षय से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले कि वो किसी का फोन चेक करेंगे? इस पर एक्टर ने कहा कि वो डायरेक्टर मुदस्सर अजीज का फोन चेक करना चाहेंगे. क्योंकि वो काफी रोमांटिक पर्सन हैं. इसके अलावा अक्षय ने बताया कि वो अपने बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी बातों को दूसरों से कभी शेयर नहीं करते हैं.
बता दें कि ‘खेल-खेल में’ को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क और आदित्य सील जैसे दिग्गज स्टार्स हैं. ट्रेलर लॉन्च में अक्षय ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों को लेकर भी बात की. अक्षय ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या बोल रहा है. मैं सुबह उठकर रोज अपना काम करता हूं. मैं अभी मरा नहीं हूं, मैं कहीं जा नहीं रहा हूं, ये सेटबैक मुझे तोड़ नहीं सकते.