चूर-चूर हुआ उर्फी का सपना, Cannes 2025 नहीं जा पाएंगी Actress; बताई वजह!

0
3

अफसोस, Cannes 2025 में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुकी उर्फी जावेद अब इस भव्य समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। उनका आउटफिट भी रेडी है, लेकिन इसके बावजूद वह कान में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। आखिर क्या रही वजह…

अपने बोल्ड और अतरंगी स्टाइल से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसकी वजह कान 2025। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कान 2025 में शामिल होने और उनके सपने के टूटने की पूरी घटना को एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। उर्फी कान 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

यह बताते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कान जाने का मौका भी मिला था (दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया को बहुत-बहुत धन्यवाद) लेकिन जैसा मेरी किस्मत में लिखा था, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ मजेदार आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी, लेकिन वीजा रिजेक्ट होने के बाद मैं और मेरी टीम बेहद निराश हो गई है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोशल मीडिया से दूरी पर भी लिखा,‘मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर थीं। कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थीं, कहीं पर भी स्पॉट नहीं हो रही थी क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा था, मैंने काफी अलग-अलग चीजें भी कोशिश की, लेकिन हर बार ही मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।

उर्फी ने बताया कि रिजेक्शन दुनाया का अंत नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजरे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा। आइए एक-दूसरे को सपोर्ट करें क्योंकि रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं है। यह आपको और कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है। रिजेक्शन के बाद, निराश महसूस करना और उस पर रोना नॉर्मल है। यहां तक कि मैं भी रोती हूं, लेकिन अगर आर ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन एक मौका है। जिंदगी में बहुत सारे रिजेक्शन के बाद। मैं रुकने वाली नहीं हूं और इसलिए आपको भी नहीं रुकना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here