बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने दिल्ली स्थित गुरुद्वारे में फेरे लिए। दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
उर्वशी ढोलकिया अपनी दोस्त नेहा कक्कड़ की शादी में पहुंची और तैयार दुलहन को लावां फेरों के लिए गाड़ी से खुद ही गुरुद्वारे भी लेकर गईं। यह तस्वीर उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा, ‘मैं अपनी नेहू को खुद गाड़ी से गुरुद्वारे तक लेकर गई। बहुत सारे इमोशन्स थे, खुशी थी। मैं अपने बेबी की शादी देखकर खुश हूं। तुम्हें शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो नेहू।’
टीवी स्टार और सोशल मीडिया सेंसेशन स्टार अवनीत कौर भी नेहा कक्कड़ की शादी में पहुंचीं। उन्होंने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। कोरोना काल में अभी तक किसी सिलेब्रिटी की शादी का इतना बड़ा और शानदार फंक्शन नहीं देखा गया और इसलिए नेहा कक्कड़ व रोहनप्रीत की शादी को इस साल की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है।
खबर है कि 26 अक्टूबर को पंजाब में नेहा और रोहनप्रीत का वेडिंग रिसेप्शन रखा जाएगा, जिसमें कई हस्तियां शामिल होंगी। यह तस्वीर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की रोका सेरिमनी की है, जिसे नेहा की बहन और सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।