दोस्त की शादी में जमकर नाची उर्वशी रौतेला , वायरल हो रहा एक्ट्रेस का नाचते हुए वीडियो!

0
405

दोस्तों बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर भी बहुत अधिक सक्रिय रहती हैं। अक्सर यह अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री डांस करते हुए नज़र आ रही हैं। यह वीडियो उनकी एक फ्रंड की मेहँदी के प्रोग्राम की है।

बता दें अभिनेत्री उर्वशी इस दैरान सफेद साड़ी में नज़र आ रहीं हैं। इस ड्रेस और इस लुक उर्वशी बहुत खूबसूरत लग रहीं हैं। वीडियो में उर्वशी को ढोल पर जमकर डाँस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैंप्शन भी ऐड किया है। इस कैंप्शन में उर्वशी ने लिखा है,” बारी बरसी खटन गया सी खट के लियांदा पुत्तभांगड़ा तां सजदा जे नच्चे मम्मी पुत्त।

बता दें कि अभी हाल में ही उर्वशी का एक गाना वीडियो रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है, ” वो चाँद कहाँ से लाओगी। उर्वशी का ये गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है। उर्वशी ब्लेक रोज नाम की फ़िल्म में भी काम कर रही हैं। अभीनेत्री उर्वशी रौतेला की इस साल ओटीटी पर भी फ़िल्म रिलीज हुई हैजिसका की नाम वर्जिन भानुप्रिया है।

बता दे की उर्वशी रौतेला की 2020 में फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ रिलीज हुई थी, हालांकि लॉकडाउन की वजह से फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। उर्वशी रौतेला एक हिंदी-तेलुगु फिल्म में भी काम कर रही हैं जिसका नाम ‘ब्लैक रोज’  है। वैसे भी उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, और इस वजह से उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं।