दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऊंट पर सवार होती नजर आ रही हैं। वीडियो में ऊंट पर बैठकर उर्वशी काफी खुश लग रही हैं। उर्वशी का यह वीडियो शूटिंग पूरी करने का बाद का है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए दी है।
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला वीडियो में ऊंट पर बैठती हुई काफी एक्साइटिड लग रही हैं। हालांकि, बाद में सवारी करने के दौरान एक्ट्रेस अपने दोस्तों को बाय-बाय कह रही हैं। उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जिंदगी एक ऊंट की तरह है। आप बैकअप लेने की जगह और कुछ भी कर सकते हो. जिंदगी एक रेगिस्तान की तरह है. आप उस ओएसिस पर अफसोस करते हैं, जिसे आप गुजर जाने देते हैं।”
बता दे की हाल ही में उर्वशी रौतेला की पहली तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में एक्ट्रेस ‘पॉप स्टार डिवा’ के लुक में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को लेकर उर्वशी रौतेला काफी एक्साइटिड हैं। लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ रिलीज हुआ था। इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।