शादी से चंद घंटों पहले वरुण धवन की कार का हुआ एक्सीडेंट!

0
694

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। नताशा दलाल संग सात फेरे लेने वाले वरुण इस समय खबरों में छाए हुए हैं। उनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर ही है। चंद घंटों बाद ही दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। इसी बीच खबर है कि वरुण धवन की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि जब अभिनेता अपने कुछ दोस्तों के साथ अलीबाग के लिए निकले थे, तब ये हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि इस हादसे से किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ है और गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वरुण जुहू से अलीबाग के लिए कुछ दोस्तों के साथ निकले तब रास्ते में जाम और ख़राब सड़क की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ। वरुण धवन के साथ सभी लोग एकदम सेफ हैं। कहा जा रहा है की गाड़ी में बस एक छोटा सा डेंट आया है। शनिवार का यह हादसा उस वक़्त हुआ जब ‘दूल्हे राजा’ वेडिंग वेन्यू की तरफ जा रहे थे।

वरुण धवन की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह दोस्‍तों और भाई के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों में वरुण धवन के साथ उनके भाई रोहित धवन, डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा, डायरेक्‍टर कुणाल कोहली को देखा जा सकता है। अलीबाग के आलीशान मेंशन हाउस में शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में सलमान खान, सारा अली खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, जान्हवी-खुशी कपूर, जैकी भगनानी शामिल होंगे। वहीं कैटरीना कैफ, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, रिया कपूर, हर्ष वर्धन और शंशाक खेतान भी इस शादी का हिस्‍सा बनेंगे। वहीं बिग बी के परिवार से किसी को भी न्योता नहीं गया है।