हाल ही में पिता बने वरुण धवन पूरे बी टाउन की लाइमलाइट में हैं. आज फादर्स डे के मौके पर एक्टर ने बेटी के साथ खास फोटो शेयर कर दी है. एक्टर की पोस्ट कई फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि वरुण धवन की पत्नी नताशा ने 3 जून को हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. गुड न्यूज को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने मीडिया के साथ शेयर की थी. अब एक्टर ने बेटी के साथ पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. फोटो में एक्टर बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. एक्टर ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैपी फादर्स डे. मेरे पिता ने मुझे इस दिन को सबसे खास तरह से सेलिब्रेट करने का तरीका सिखाया है. बहार जा कर अपने परिवार के लिए काम करना. मैं सिर्फ यही कर रहा हूं. एक बेटी के पिता होने से ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती.’
View this post on Instagram
वरुण धवन का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस पोस्ट में अपना प्यार दिखा रहे हैं. वहीं कुछ एक्टर्स ने वरुण की फोटो पर कमेंट भी किया है. परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बेटी का पिता, वरुण धवन, बड़ा हो गया रे तू’. वरुण के साथ कई फिल्मों नजर आ चुकीं जान्हवी कपूर ने भी फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कमेंट किया. सामंथा, मनीष पॉल समेत और भी कई सेलेब्स ने पोस्ट पर रियेक्ट किया. बता दें कि करण जौहर के शो में एक बार एक्टर ने खुलासा किया था कि उन्हें भी एक बेटी चाहिए.
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं, जोकि ए कालीस्वरन द्वारा निर्देशित होगी. एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा एक्टर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी नजर आ सकते हैं. एक्टर सिटाडेल के इंडियन वर्जन में भी सामंथा के साथ नजर आने वाले हैं.