जब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ये काम करता देख चौंक गए फैंस, एक्ट्रेस ने साझा किया पुराना किस्सा जानें

0
3

माधुरी दीक्षित शादी के बाद एक लंबे अरसे तक अमेरिका में पति श्रीराम नेने के साथ रहीं। साल 2011 में वे पति के साथ भारत लौट आईं। डॉक्टर नेने ने देश में आकर अपनी प्रैक्टिस की। वहीं माधुरी भी फिल्मों में सक्रिय हो गईं। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में अमेरिका के गुजारे दिनों को फिर से याद किया, साथ ही एक पुराना किस्सा भी साझा किया।

हाल ही में एक्ट्रेस सौम्या टंडन को दिए गए एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित कहती हैं, ‘जब मैं अमेरिका के डेनवर में रहा करती थीं तो हमें अपने बच्चों के साथ गाड़ी धोने का बड़ा शौक था। बच्चों को बहुत मजा आता है पानी में, साबुन से खेलने में। हम मौका मिलते ही कार धोने लगते थे। एक दिन अचानक किसी फैंस की गाड़ी हमारे घर के सामने से निकली। मुझे गाड़ी धोता देख फैंस हैरान हुए। वह बोले, ‘अरे माधुरी दीक्षित गाड़ी धो रही है।।’ पिछले दिनों भी माधुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह और डॉ. नेने भारत लौटे तो उनके ससुराल वाले खुश नहीं थे।

माधुरी दीक्षित के करियर फ्रंट की बात करें तो वह पिछले साल फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ में नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने एक अहम रोल किया था। इसके अलावा वह टीवी रियालिटी शो में बतौर जज भी नजर आती हैं। साथ ही वेब सीरीज का भी हिस्सा माधुरी बन चुकी हैं। इस तरह से एक्टिंग करियर की दूसरी पारी में माधुरी दीक्षित काफी व्यस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here