सबसे कॉमेडी वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह जब डांस करते हुए हो जाती थीं बेहोश, डॉक्टर्स ने दिया था सिर्फ चार महीने का वक्त जानें

0
6

कपिल शर्मा की बुआ के रूप में घर-घर में मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस और कॉमेडियन उपासना सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा समय तय किया है. इस दौरान उन्होंने लगभग हर शैली की भूमिका को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है. 29 जुलाई, 1970 को पंजाब को होशियारपुर में जन्मीं उपासना सिंह को खासतौर पर उनके कॉमिक रोल्स में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. चलिए आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.

शायद ही किसी को पता होगा कि उपासना को एक बार डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था. उनके परिवार को बताया गया था कि वह 4 महीने से ज्यादा नहीं जिंदा रह पाएंगी. दरअसल, यह बात तब की है जब उपासना सिर्फ 7-8 साल की रही होंगी. उन्हें बचपन से ही डांस का बहुत शौक था, लेकिन वह जब भी डांस करतीं कुछ ही देर में बेहोश हो जाती थीं. ऐसे में परिवार ने जब डॉक्टर्स को दिखाया तो पता चला कि उपासना के दिल में छेद है.

दिल में छेद होने के कारण उपासना को बहुत थकान रहती थी और वह ज्यादा थकाने वाले काम भी नहीं कर सकती थीं. यही कारण था कि वह जब भी डांस करती तो बेहोश हो जातीं. उन दिनों डॉक्टर्स ने भी लगभग अपने हाथ खड़े कर ही दिए थे. उन्होंने उपासना के परिवार से कहा कि उनके पास सिर्फ 4 महीने का वक्त है. अगर इतने समय में वह उनका इलाज नहीं करवाते तो उपासना का बचना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, परिवार ने बिना कोई देरी किए उपासना का ऑपरेशन करवा लिया.

नन्ही उपासना ने पूरी हिम्मत से अपने उस मुश्किल वक्त का सामना किया. वहीं, आज एक्ट्रेस एक लंबा सफर अभिनय की दुनिया में तय कर चुकी हैं और दर्शकों का खूब प्यार भी बटोर चुकी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई राजस्थानी फिल्म से की थी. पर्दे पर कदम रखते ही उपासना की गाड़ी चल पड़ी थी. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलते गए. वहीं, एक्ट्रेस ने खुद भी बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और पंजाबी सिनेमा में हर तरह के किरदार निभाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here