जब सालों पहले एक फैन ने अभिनेता संजय दत्त के नाम की अपनी प्रॉपर्टी, जानें एक्टर क्या रहा रिएक्शन?

0
15

संजय दत्त एक समय में बॉलीवुड में सबसे हिट एक्टर हुआ करते थे, उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा थी। फैंस संजय दत्त की एक्टिंग, फिल्मों के दीवाने हुआ करते थे। एक्टर की एक फैन तो ऐसी थीं, जिन्होंने दीवानगी में एक बड़ा कदम ही उठा लिया। इस फीमेल फैन ने अपनी सारी प्रॉपर्टी एक्टर संजय दत्त के नाम कर दी थी।

यह साल 2018 की बात है। जब संजय दत्त की एक फैन निशा पाटिल ने अपनी 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी एक्टर के नाम कर दी। जबकि यह फैन कभी संजय दत्त से मिली भी नहीं थी। दरअसल, निशा पाटिल (62 साल) जो एक गृहिणी थी और मुंबई में रहती थी, उन्होंने अपनी विल में लिखा कि मरने के बाद उनकी प्रॉपर्टी एक्टर संजय दत्त के नाम की जाए। निशा लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। उन्होंने बैंक को कई बार लिखा कि उनके पैसे संजय दत्त के नाम ट्रांसफर किए जाए। इस बात की जानकारी संजय दत्त को भी पुलिस के द्वारा दी गई थी।

जब संजय दत्त को अपनी फैन के इस फैसले के बारे में पता चला तो वह सरप्राइज हो गए। लेकिन एक्टर ने फैन की प्रॉपर्टी लेने से इंकार कर दिया। हां, फैन के इस फैसले ने संजय दत्त के दिल को जरूर छू लिया। बाद में फैन की प्रॉपर्टी उनके परिवार के नाम करने का प्रोसेस भी शुरू हुआ।

संजय दत्त ने अपने करियर में 135 से अधिक फिल्में की हैं। हर तरह के किरदार पर्दे पर निभाए हैं। दर्शकों ने उन्होंने खूब प्यार भी दिया है। इन दिनों भी वह फिल्मों में सक्रिय हैं। इस साल वह फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आएंगे, इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए इस फिल्म के पोस्टर में संजय दत्त का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here