बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का ब्रेकअप हो गया है। दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को मायूस कर दिया था। लेकिन दिशा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच टाइगर का नाम अब एक नई अभिनेत्री के साथ जुड़ गया है, जिसका नाम आकांक्षा शर्मा हैं। दावा किया जा रहा है कि टाइगर और आकांक्षा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन ये खबरें कहां से शुरू हुईं और आकांक्षा कौन हैं? आइए आपको सब कुछ एक-एक करके बताते हैं।
दरअसल, टाइगर श्रॉफ और आकांक्षा शर्मा ने दो म्यूजिक मीडियो में एक साथ काम किया है। पहली म्यूजिक वीडियो का नाम ‘कैसनोवा’ है और दूसरी का नाम ‘I am a Disco Dancer 2.0’ है। इन दोनों गानों में आकांक्षा संग टाइगर की केमिस्ट्री जबरदस्त दिखी थी, जिसे खूब पसंद किया गया। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों गानों की शूटिंग के दौरान ही टाइगर और आकांक्षा एक-दूसरे करीब आए हैं और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।
आकांक्षा शर्मा पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिविक्रम’ से की थी। अपने शुरुआती दिनों में ही आकांक्षा ने साउथ इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर ली है। उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू कीर्ति और बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जैसे कई कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, वह बादशाह के हिट म्यूजिक वीडियो ‘जुगनू’ में भी दिखाई दी थीं।
आकांक्षा और टाइगर के रिश्ते की रिपोर्ट आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिस पर फैंस ने हैरानी वाले रिएक्शन दिए हैं। लेकिन टाइगर ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है। हालांकि, अब तक आकांक्षा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अभिनेत्री अपनी और टाइगर की रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं।