अभिनेता Aamir Khan के घर क्यों पहुंची आईपीएस अधिकारियों की टीम? सामने आई ये वजह, अभिनेता ने खुद…

0
6

दिग्गज अभिनेता आमिर खान के आवास पर रविवार यानी कि 27 जुलाई को अचानक 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची, जिसमें पुलिस ऑफिसर्स की कई गाड़ियां भी शामिल थी। गाड़ियों के घर में एंट्री करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और लोगों को मन में कई तरह के सवाल उठने लगे। हर कोई बस यही जानना चाह रहा है था कि आखिर किस वजह से अभिनेता के घर इतने आईपीएस अधिकारी पहुंचे। अब इसका कारण सामने आ गया है और बताया गया कि अभिनेता ने उन्हें खुद आमंत्रित किया था। आइए जानते हैं क्या है पूरा सच।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई कयास लगने थे, जिसपर आमिर खान की टीम ने सफाई देकर सब कुछ साफ कर दिया है। अभिनेता के घर पर आईपीएस अधिकारियों के आने की असली वजह बताते हुए आमिर खान की टीम ने कहा, ‘मौजूदा बैच के ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर्स ने उनसे मिलने का अनुरोध किया था और आमिर खान ने उन्हें खुद अपने आवास पर आमंत्रित किया था।

रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित आमिर खान के घर एक लग्जरी बस और कई पुलिस गाड़ियों का काफिला पहुंच। इन गाड़ियों में कुल 25 आईपीएस अफसर सवार थे। इसके बाद नेटिजंस के मने में कई सवाल उठने लगे थे। कुछ ने तो कहा कि अभिनेता सुरक्षा हवालों से इन पुलिस अधिकारियों से मिल रहे हैं। हालांकि, अब साफ हो गया कि ऐसा कुछ नहीं था। आपको बताते चलें कि ‘सरफरोस’ फिल्म के बाद से अभिनेता कई बैचेस के आईपीएस अधिकारियों से मिलते आ रहे हैं।

आमिर खान के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्हें हाल ही में ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था, जो एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं अभिनेता की आगामी फिल्मों की बात करें, तो उन्हें रजनीकांत अभिनीत ‘कुली’ में देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here