अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 से बाहर आते ही पहुंची भारती और हर्ष के घर!

0
416

दोस्तों टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 के घर से बाहर हो चुकी हैं। अभिनेत्री जैस्मिन भसीन की यात्रा बिग बॉस के घर में खत्म हो ही गई। जैस्मिन भसीन बिग बॉस में अच्छी कंटेस्टेंट की तरह खेल रही थी और काफी समय बिताया। ऐसा लगता है कि जैस्मिन भसीन की जर्नी बिग बॉस के घर में रोलर कोस्टर राइड की तरह थी और जश्मीं भसीन स्वभाव से भी काफी इमोशनल है।

शो से निकलने के तुरंत बाद जैस्मिन भसीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पहुंची लेकिन अपने घर नहीं गई। जैस्मिन कहती है कि उनके फैंस उनके बारे में क्या सोच रहे हैं यह जानना उनके लिए बहुत जरूरी है। मैं बहुत सारी चीजों के बारे में सोच रही हूं कि फैंस के रिएक्शन मेरे लिए और मेरे गेम को लेकर क्या है।

मुझे नहीं पता था कि फ्रेंड्स क्या सोच रहे हैं इसीलिए मैंने हर्ष और भारती के घर जाने का सोचा और उनके घर जाकर मुझे काफी अच्छा लगता है। जैस्मिन कहती हैं कि हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह मेरे काफी अच्छे सपोर्ट सिस्टम है और मैंने उनके साथ मिलकर बिरयानी और छोले भटूरे भी खाए।