जन्मदिन विशेष :- अक्षय कुमार को पत्नी ट्विंकल खन्ना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई !

0
238

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार संग बोर्ड गेम खेलते हुए एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही ट्विंकल ने लिखा-‘ बर्थडे बॉय जो हर गेम जीत जाता है। वो मुझे बैकगैमोन में हरा देता है। फिर वो ऑक्सफोर्ड से पढ़े लोगों की टीम बनाते हैं और उन्हें अपने खिलाफ स्क्रैबल खेलने के लिए खड़ा करते हैं। बेस्ट बात ये है कि उनका एक दोस्त उनके लिए हलवा केक लेकर आया, ठीक वैसा जैसा उनकी मां हर साल उनके जन्मदिन पर बनाया करती थींझ हैप्पी बर्थडे मेरे स्क्रैबल मास्टर।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

ट्विंकल के इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलब्स अक्षय को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों के पहली मुलाकात मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन के शूट के दौरान हुई थी। ट्विंकल को देखते ही अक्षय उनपर फिदा हो गए थे। फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने परिवार की सहमति से 17 जनवरी, 2001 को शादी कर ली। शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों से किनारा कर लिया। इस जोड़ी के दो बच्चे बेटा आरव और एक बेटी सितारा है। ट्विंकल खन्ना इन दिनों लेखन कार्य में सक्रिय हैं। जबकि अक्षय कुमार की सेल्फी, ओह माय गॉड 2 ,कैप्सूल गिल , रामसेतु आदि कई फ़िल्में रिलीज के लिए कतार में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)