अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। साल 2021 के आखिर में इस फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा द राइज’ रिलीज हुआ था, जिसकी धांसू कमाई ने सबको हैरान कर दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। अल्लू अर्जुन के धांसू अंदाज और रश्मिका मंदाना की अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया था। लेकिन अब फैंस ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट में श्रीवल्ली बनी रश्मिका मंदाना के किरदार को मजबूत होते देखना चाहते हैं, जिस पर खुद अभिनेत्री ने भी अपडेट दिया है।
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा 2’ की पूजा सेरेमनी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर को प्रोडक्शन हाउश की तरफ से भी ट्विटर पर शेयर किया गया, जिस पर फैंस ने रश्मिका मंदाना के लिए ढेर सारे कमेंट किए। कमेंट सेशन में ज्यादातर फैंस ने श्रीवल्ली के किरदार को ‘पुष्पा 2’ में मजबूत करने की बात कही। हालांकि, कई फैंस ने ये दावा भी किया है कि दूसरे पार्ट में रश्मिका का किरदार सच में मजबूत होगा।
फैंस के इस कयास पर खुद रश्मिका मंदाना ने भी आगे आकर रिएक्ट किया है। रश्मिका मंदाना ने एक फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा कि मैं भी उम्मीद करती हूं कि ऐसा हो। देखते हैं, चलो ये तो समय ही बता पाएगा, जब फिल्म रिलीज होगी। बता दें कि ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा राज’ बनकर चंदन तस्करी की दुनिया में अपने पैर पसारते दिखे थे। वहीं, रश्मिका मंदाना गांव की एक चंचल लड़की श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई थीं।
‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना के किरदार को मजबूत देखना चाहते हैं। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ‘पुष्पा 2’ की कहानी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि रश्मिका मंदाना का किरदार ‘श्रीवल्ली’ फिल्म में खत्म हो जाएगा। इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। लेकिन मेकर्स की तरफ से भी एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा फिल्म में कुछ भी नहीं होगा। हालांकि, फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी देने के लिए मेकर्स ने मना कर दिया था।