रुबीना दिलैक से लेकर राम चरण तक इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी, साल 2023 मैं ये कपल्स बने पैरेंट्स

0
101

साल 2023 कई सेलेब्स के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा तो वहीं कुछ सेलेब्स के लिए यह साल बेहद खास रहा है. कुछ स्टार्स ने प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा किया तो वहीं कुछ स्टार्स की पर्सनल लाइफ काफी अच्छी रही है. बॉलीवुड, साउथ सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई सेलेब्स इस साल माता-पिता बने हैं,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा भास्कर साल 2023 में फाहद अहमद से शादी की और इसी साल दोनों नन्हीं परी के माता पिता बनें. 23 सितंबर को स्वरा ने बेटी को जन्म दिया. स्वरा ने बेटी का नाम राबिया रखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

राम चरण और उपासना के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है. कपल 2023 में 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं. 20 जून को दोनों की लाइफ बेबी गर्ल आई है. कपल ने बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है. कपल ने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

इलियाना डीक्रूज ने 2023 में बेटे को जन्म दिया. इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सबकों हैरान कर दिया क्योंकि उस समय तक इलियाना के पार्टनर के बारे में नहीं पता था. बाद में इलियाना ने बाद में अपने स्पेशल इंसान का नाम माइकल डोलन बताया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला इस साल 2023 दो बेटियों के माता पिता बने हैं. कपल ने बेटी के एक महीने होने पर फैंस के साथ खबर शेयर की है. कपल ने बेटी का जीवा और ऐधा रखा है.

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी इस साल 2023 को पैरेंट्स बने हैं. उन्होंने बेटे का नाम रुहान रका है.

सुगंधा मिश्रा और संकेत 15 दिसबंर को पैरेंट्स बने हैं. सुगंधा ने बेटी को जन्म दिया है.

जानी मानी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार ने मई में पैरेंट्स बने हैं. कपल ने बेटे का नाम जेहान रखा है.

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैध भी इस साल माता-पिता बने हैं. दिशा ने 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया. कपल ने बेटी का नाम नव्या रखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Rode (@rodegautam)

टीवी एक्टर गौतम रोड़े और एक्ट्रेस पंखूड़ी भी इस साल पैरेंट्स बने हैं. 26 जुलाई को पंखूड़ी के बेटी और बेटे को जन्म दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao)

बिग बॉस में नजर आ चुकी रोशेळ राव और कीथ सिकेरा भी इस साल पैरेंट्स बने हैं. कपल ने 1 अक्टूबर 2023 को बेटी का स्वागत किया.