लखनऊ के कुछ युवा कलाकारों के एक समूह ने दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी। कलाकारों ने हाथ से बनाए गए चित्रों और पोस्टर के माध्यम से दिवंग अभिनेता को सम्मानित किया तथा भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में उनके योगदान को भी याद किया।

एएनआई से बात करते हुए एक कलाकार ने बताया कि यह लाखों लोगों को हंसाने वाले एक कलाकार को याद करने का उनका तरीका है। सतीश शाह के काम को उन्होंने प्रेरणादायक बताया। साथ ही उसने कहा, ‘कलाकार होने के नाते, हम पेंटिंग के जरिए एक महान कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मैं उनकी हास्य भूमिकाओं से प्रेरित था।’
एक अन्य कलाकार, ने सतीश शाहर के अभिनय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देने का यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है। मुझे “हम साथ साथ हैं” में प्रीति के पिता की उनकी भूमिका बहुत ही मार्मिक लगी। मुझे उनकी सादगी और उनके द्वारा निभाए गए किरदार बहुत पसंद आए, जिन्हें हम अपने परिवार के साथ देखने का आनंद ले सकते हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh | Artists in Lucknow paint portraits of veteran Bollywood and TV actor Satish Shah, as a tribute to him after he passed away at the age of 74 on 25 October in Mumbai. (26.10) pic.twitter.com/nXfIQTYIsU
— ANI (@ANI) October 27, 2025
सतीश शाह ने चार दशक के अपने सिनेमाई करियर में कई चर्चित फिल्मों और टीवी शो में अपने कॉमिक किरदारों से घर-घर में पहचान बनाई। एक्टर की अलग-अलग तरह की फिल्मों में सैटिरिकल ब्लैक कॉमेडी ‘जाने भी दो यारों’ (1983), ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी पॉपुलर हिट फिल्में शामिल हैं। सिनेमा में यादगार रोल अदा करने वाले सतीश शाह ने सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रावदन साराभाई का किरदार अदा किया, जो उनका आइकॉनिक रोल साबित हुआ।


