सामने आया अलाना पांडे के ग्रैंड रिसेप्शन का वीडियो, अनन्या पांडे के साथ बड़े सितारों ने भी आकर मनाया खूब जश्न !

0
495

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अलाना पांडे शादी के बंधन में बंध गई हैं. अलाना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से मुंबई में ट्रेडिशनल मैरिज की. इस कपल के बिग डे पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी पहुंचे थे. वहीं अलाना और इवोर की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर शादी तक की तमाम तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच न्यूली वेड अलाना और इवोर की वेडिंग रिसेप्शन की इनसाइड वीडियो भी सामने आ गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gossip Girl💋👑 (@bolly_newzz)

अलाना और इवोर ने हिंदू रस्मों-रिवाजों के साथ शादी करने के बाद ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी होस्ट की थी. इस दौरान न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी का जमकर जश्न बनाया. अलाना और इवोर ने हाथों में हाथ डाले वेन्यू में एंट्री की थी. अलाना सिल्वर कलर की शिमरी टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और नेकलेस के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. वहीं इवोर ब्लेजर और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पेयर की थी और इसमें वे डैपर लग रहे.

अलाना और इवोर के रिसेप्शन पार्टी की इनसाइड वीडियो में न्यूली वेड कपल शैम्पेन के साथ अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक और क्लिप में दोनों 5 मंजिला केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक और तस्वीर में अलाना अपने हसबैंड इवोर को प्यार से हग करते हुए नजर आ रही हैं.

वहीं रिसेप्शन पार्टी के दौरान अलाना के दूल्हे इवोर ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो’ पर स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया. इस दौरान इवोर गाने के हुक स्टेप करते नजर आए. वहीं अहान पांडे ने भी शाहरुख खान के गाने आई एम द बेस्ट पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी.

अलाना बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. अलाना मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वहीं अलाना के पति इवोर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं. नवंबर 2021 में अलाना और इवोर की सगाई हुई है. इवोर ने उन्हें मालदीव में प्रपोज किया था और फाइनली इस कपल ने शादी कर ली है.