मलाइका अरोड़ा की प्रेग्रेंसी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर फूटा अर्जुन कपूर का गुस्सा, कही ये बात!

0
172

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के पावर कपल है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं कई तरह की अफवाहें भी सुनने को मिलती रहती हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने शादी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. बीते साल नवंबर में मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जिस पर अर्जुन कपूर ने तभी रिएक्ट किया था और एक बार फिर भड़कते नजर आए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन कपूर हाल में ही अपने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि ‘नकारात्मकता फैलाना आसान है क्योंकि इससे आप लोगों का ध्यान खींच सकते हैं. यह कुछ समय तक ऐसे ही बना रहता है. मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं कि सेलेब्स की पर्सनल लाइफ नहीं होती है और उन्हें इसके साथ ही रहना पड़ता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अर्जुन कपूर ने कहा कि ‘ऑडियंस तक पहुंचने के लिए सेलेब्स मीडिया पर निर्भर होते हैं, लेकिन कुछ भी लिखने से पहले पत्रकारों को एक बार सेलेब्स से बात करनी चाहिए.’ एक्टर ने कहा कि उन्होंने आज तक अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ छिपाया नहीं है.

उन्होंने कहा कि मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की फेक खबर को लेकर उन्होंने इसलिए बयान दिया क्योंकि उन्हें यह सही नहीं लगा था. एक्टर ने कहा कि उन्हें मीडिया पर भरोसा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आए थे. आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और राधिका मदान भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आईं थी. यह फिल्म 13 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जो असफल साबित हुईं थी.