स्ट्रगल के दिनों को याद कर जब Mithun ने कहा, ‘मैं फुटपाथ से आया हूं, एक समय सुसाइड तक करने वाला था’ जानें

0
211

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब स्ट्रगल के दिनों में मिथुन को ये तक नहीं पता नहीं होता था वे दिन का खाना कैसे जुटाएंगे. जी हां, एक इंटरव्यू में मिथुन ने कहा था कि उन्होंने कई रातें गार्डन और सड़कों पर सोकर बिताईं और एक समय तो वे सुसाइड करने के बारे में भी सोचने लगे थे.

ईटीसी से बातचीत में मिथुन ने कहा था, ‘मैं उन्हें स्ट्रगल के दिन नहीं कहूंगा क्योंकि बहुत से बच्चे उम्मीद खो सकते हैं. हर कोई स्ट्रगल करता है लेकिन मेरा स्ट्रगल बेहद ज़्यादा था, मैं सचमुच फुटपाथ से आया हूं. मैंने मुंबई में ऐसे भी कई दिन बिताए हैं जब मैं गार्डन में सोता था. कभी-कभी मैं हॉस्टल के बाहर सो जाता था. मेरे एक दोस्त ने मुझे माटुंगा जिमखाना की सदस्यता दिला दी थी ताकि मैं सुबह वहां की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकूं’.

बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से फेमस हुए मिथुन ने बताया था कि, ‘ माटुंगा जिमखाना में फ्रेश होने के बाद मैं दिन की शुरुआत करता था, मुझे यह भी नहीं पता था कि मुझे अपना अगला खाना कहां से मिलेगा और मैं कहां सोऊंगा’. मिथुन ने आगे कहा था कि, ‘मैं उन लोगों का दिल नहीं तोड़ना चाहता जो स्ट्रगल कर रहे हैं, क्योंकि यह सुनने के बाद लोग उम्मीद खो सकते हैं.’ मिथुन के अनुसार, ‘एक समय था जब मैंने सोचा था कि मैं यह नहीं कर पाऊंगा. एक समय तो मैंने सुसाइड के बारे में भी सोचा था. मैं अपने पॉलिटिकल बैकग्राउंड के कारण कलकत्ता वापस नहीं जा सका और मैं (यहां) कुछ नहीं कर सका…’. बताते चलें कि ‘मृगया’ की रिलीज के बाद भी इंडस्ट्री को मिथुन की प्रतिभा पहचानने में थोड़ा समय लगा लेकिन, डिस्को डांसर जैसी फिल्मों के बाद वह अपने दौर के सबसे बड़े स्टार बन गए थे.