TMKOC में अब नहीं दिखेगी ये एक्ट्रेस, खुद को शो से अलग करने की कर दी अनाउंसमेंट!

0
189

लगता है तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को किसी की नजर लग गई है. एक के बाद एक कलाकार शो को अलविदा कह रहे हैं और अब इस लिस्ट में नाम जुड़ गया है प्रिया आहूजा का भी. जी हां..उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी है और साफ कर दिया है कि अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं. वो रीटा रिपोर्टर का किरदार प्ले कर रही थीं जो काफी समय से शो में नजर नहीं आ रहा.

एक मीडिया हाउस को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रिया आहूजा ने कहा- ‘उनकी तरफ से कुछ क्लियर नहीं है, मुझे कोई भी जवाब नहीं दिया गया, मैंने उन्हें जो लास्ट मैसेज किया उसके बाद मैंने भी उनसे कभी नहीं पूछा…मीडिया में भी इतनी बातें हो चुकी हैं. तो जहां तक मुझे लगता है कि अब मैं उस शो का हिस्सा नहीं हूं, उनकी तऱफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है, तो मैं अनाउंस करना चाहूंगी कि मैं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं हूं. मैं शो के साथ अपना रिश्ता खत्म करती हूं’ इससे साफ है कि आने वाले किसी एपिसोड में प्रिया आहूजा शो में नजर नहीं आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Ahuja Rajda (@priyaahujarajda)

वैसे आपको बता दें कि प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर रह चुके हैं. जिन्होंने 14 सालों तक शो को डायरेक्ट किया यहीं पर उनकी मुलाकात प्रिया से हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन बीते साल मालव ने भी शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अब प्रिया आहूजा भी शो को क्विट कर देंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई लेकिन वो काफी समय से शो में दिखी भी नहीं. पर अब उन्होंने साफ कह दिया है कि वो शो का हिस्सा नहीं हैं.