रितेश देशमुख के कहने पर जेनेलिया ने छोड़ी थी एक्टिंग? वर्षों बाद एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

0
207

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस मूवी में एक्ट्रेस, मानव कौल के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करती नजर आने वाली हैं। बीते दिन इसका एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, जेनेलिया भी फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह जुटी हुई हैं। साथ ही ताजा बयान में शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने पर बड़ा खुलासा करती नजर आई हैं।

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख से शादी के बाद पर्दे से दूर चली गईं। इसे लेकर नेटिजंस यह कयास लगाने लगे कि शायद रितेश ने जेनेलिया को फिल्मों में काम करने से मना किया। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर अब खुद जेनेलिया ने चुप्पी तोड़ी है, और पर्दे से दूर जाने का कारण स्पष्ट करती नजर आई हैं।

जेनेलिया डिसूजा ने अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग अब भी उनके बारे में ऐसी ही बातें कहते हैं, तो जेनेलिया ने कहा कि लोग वही कहते हैं, जो वे कहना चाहते हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। जेनेलिया ने साफ किया कि उन्होंने खुद ही शोबिज से दूर रहने का फैसला किया, क्योंकि वह पति और बच्चों के साथ जीवन का आनंद लेना चाहती थीं।

जेनेलिया डिसूजा ने साफ किया कि वह अभी भी अपने बच्चों के साथ रहने का पूरा आनंद लेती है, क्योंकि वह ऐसा करना चाहती हैं। साथ ही वह किसी भी फिल्म का हिस्सा तब बनेंगी, जब वह बनना चाहेंगी। जेनेलिया ने बताया कि वह किसी खास बैनर का हिस्सा बनने के लिए मान्यता की तलाश नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कहानी का हिस्सा बनना पसंद हैं, जिसकी स्क्रिप्ट पढ़ने पर वे प्रभावित हों।

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख 3 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। दो वर्ष बाद एक्ट्रेस ने बेटे रियान देशमुख को जन्म दिया, और वर्ष 2016 में उनका एक और बेटा हुआ, जिसका नाम राहिल देशमुख है। काम के मोर्चे पर, जेनेलिया अपनी नई फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ में दिखाई देंगी, जो पारिवारिक संबंधों के बारे में है। वह एक अकेली मां की भूमिका निभाएंगी जिसका बेटा परीक्षण अवधि के आधार पर पिता की मांग करता है। इसमें शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे सितारे भी हैं।